सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 मार्च। महिंद्रा ट्रक एवं बस डिवीजन के डीलर तिवारी मोटर्स ने आज भारत मानक 6 माडल का अत्याधुनिक 12 चक्का टिपर की तीन नग गाड़ी संतोष अग्रवाल को डिलीवरी किए।
यह सरगुजा संभाग की पहली 12 चक्का स्वदेशी निर्मित गाड़ी है, इसमें अत्याधुनिक फ्यूल स्मार्ट स्वीच लगा है तथा आइमेक्स ट्रैकिंग सिस्टम से लैस यह गाड़ी है, इस गाड़ी मे डीजल चोरी एवं गाड़ी चोरी को तुरंत पकड़ा जा सकता है, गाड़ी की गति एवं ब्रेकडाउन की सूचना गाड़ी मालिक को मिलती रहेगी। इस गाड़ी की विशेषता है कि ब्रेकडाउन होने से पहले गाडी मालिक को पता चल जाएगा कि गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी आने वाली है तथा स्वयमेव वर्कसाप को ब्रेकडाउन की सूचना मिल जाएगी। इन सभी विशेषताओं के अतिरिक्त भी अनेक खूबियों से सुसज्जित यह गाड़ी है। गाड़ी की विशेषता देख कर 5 गाडिय़ों का ऑर्डर तिवारी मोटर्स को संतोष अग्रवाल ने दिया है। गाडिय़ों की डिलवरी तिवारी मोटर्स के संचालक आयुष तिवारी ने पूजा पाठ कराकर किया है।