सरगुजा

मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना, दिव्यांग अनेश को एमएमयू से मिली राहत
21-Mar-2021 8:20 PM
मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना, दिव्यांग  अनेश को एमएमयू से मिली राहत

अब तक 17 हजार से अधिक का उपचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 21,मार्च।
मायापुर निवासी 25 वर्षीय युवा अनेश गोस्वामी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उनके पैर तथा शरीर में दर्द रहता था। दत्ता कालोनी में रहने वाले अनेश गोस्वामी एक पैर से दिव्यांग हैं और बैसाखी के सहारे चलते हैं। श्री गोस्वामी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अपने मोहल्ले में ही एमएमयू में इलाज करा रहे हैं। जब एमएमयू उनके मोहल्ले में आती है तो वे खुशी-खुशी इलाज के लिए जाते हैं। आज वे दूसरी बार इलाज के लिए पहुंचे। 

डॉक्टर ने गोस्वामी की समस्याओं को देख-सुनकर स्वास्थ्य जाँच किया। तत्पश्चात दर्द की दवा तथा मालिश के लिए एक क्रीम के साथ स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। एमएमयू से नि:शुल्क एवं शीघ्र ईलाज तथा दवा पाकर श्री गोस्वामी बोले - गरीब और मेहनत कश लोगों की हितैषी भूपेश सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्लम क्षेत्र के बुजुर्गों को घर के पास नि:शुल्क ईलाज की सुविधा पहुंचाकर बड़ी राहत दे रही है। चलने-फिरने में परेशानी होने के कारण अधिक उम्र के बुजुर्गों को अस्पताल जाने तथा वहां ईलाज हेतु ओपीडी में बारी का इंतजार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं एमएमयू में इलाज के लिए ओपीडी की जरूरत नहीं है। मरीज सीधे चिकित्सक से मिल सकते हंै। मोबाईल मेडिकल यूनिट में सभी प्रकार की जांच की सुविधाएं उपलब्ध है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण कर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। निगम क्षेत्र में आज तक कुल 315 कैम्प लगाकर 17 हजार 616 लोगो का इलाज किया गया है। इनमें से 8 हजार 268 लोगों का नि:शुल्क लैब टेस्ट किया गया है तथा 1 हजार 959 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प में पंजीयन के माध्यम से बनाया गया है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमे कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर नि:शुल्क लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।


अन्य पोस्ट