सरगुजा

राष्ट्रीय एडवेंचर एंड ट्रैकिंग कैंप में 8 विद्यार्थी शामिल
15-Mar-2021 7:55 PM
 राष्ट्रीय एडवेंचर एंड ट्रैकिंग कैंप में 8 विद्यार्थी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 मार्च। आगामी 18 से 21 मार्च तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित राष्ट्रीय एडवेंचर एंड ट्रैकिंग कैंप में राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में सरगुजा सहित बस्तर के 8 बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य रूप से साहसिक गतिविधियों में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, जिप लाइनिंग, ट्रैकिंग,बंजी जंपिंग, रॉक क्लाइंमिंग आदि शामिल हंै।

विनय गुप्ता ने बताया कि सरगुजा और बस्तर के युवाओं को राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिभागी बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि राष्ट्रीय एकता मजबूत हो और ग्रामीण अंचल के युवा भारत के विभिन्न भाषाओं धर्मों और संस्कृति से परिचित हो सकें। सभी प्रतिभागी 16 मार्च की सुबह अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन से यात्रा प्रारंभ कर 24 मार्च की सुबह अंबिकापुर वापस लौटेंगे। प्रतिभागियों के नाम अंकिता सिंह, खुशबू गुप्ता, शालिनी एक्का, दीपा भगत, शिल्पा साहू, मुकेश कुजूर और अमन लामा हंै।


अन्य पोस्ट