सरगुजा
अमेरा खुली खदान से लगे गड्ढे जेसीबी से पाटे
12-Mar-2021 7:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 मार्च। आज तडक़े फिर एक बार तहसीलदार के नेतृत्व में अमेरा खुली खदान से लगे उन तमाम गड्ढों को जेसीबी मशीन से पाटने कार्यवाही राजस्व पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में की गई। पूर्व में भी गुमगराकला, परसोडीकला, चिलबिल कटकोना सहित घुनघुट्टा नदी के तराई वाले अवैध कोयला उत्खनन किये जाने वाले गड्ढों को जमींदोज की गई थी। हरसंभव प्रयास के बाद भी उक्त क्षेत्रों में अवैध कोयला तस्करी कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार को की गई गड्ढा भराई से राजस्व पुलिस विभाग में उम्मीद जगी है कि आमेरा खदान के आसपास अवैध कोयला खनन वाले ठिकानों से अब कोयला चोरी नहीं होगी। इस कार्रवाई में तहसीलदार नायब तहसीलदार एजाज हासमी ए एस आई मिंज दशरथ राजवाड़े, अतुल शर्मा, रविन्द्र साहू अन्य थाना स्टाफ मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे