सरगुजा
10 जुआरी पकड़ाए
09-Mar-2021 7:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 9 मार्च। थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला में सोमवार की रात जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। जुआ खेल रहे लटोरी, तराजू तथा जमगला तीनों ग्राम के अनन्जयराम, अशोक राम, सोनवानी राम,परभजन, राजेश कुमार, भागीरथी, मुकेश्वर, राजेश दास,अमीरसाय, जीवनदास से पुलिस ने नगद 7 हजार, मोमबत्ती, ताश के पत्ते प्लास्टिक जब्त किये। जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपी जमानत मुचलके पर रिहा किये गये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे