सरगुजा
वन अधिकार समिति ने की डेढ़ हजार दावाकर्ताओं की सुनवाई
02-Mar-2021 8:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 1 मार्च। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई के ग्यारहवें दिन विकासखण्ड लुण्ड्रा के अंतर्गत आने वाले 22 ग्रामों के विभाग द्वारा 1572 दावाकर्ताओं को सुनवाई हेतु आहुत किया गया था, जिसमें 521 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 113 दावाकर्ताओं द्वारा दावा के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे