सरगुजा
कुंवरपुर जलाशय परिसर में सौंदर्यीकरण-सडक़ की मांग
24-Feb-2021 7:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 23 फरवरी। तकरीबन पांच दशक पूर्व सन 1972- 73 में बने कुंवरपुर जलाशय परियोजना आज विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। देखरेख के अभाव में बांध परिसर तक सडक़ खस्ताहाल तथा हरा-भरा बगीचा बेतरतीब विरान नजर आने लगा है। वहीं सुगंधित फूलों तथा फलदार पेड़ों से सुसज्जित बाग, बांध मेड़ के उपर पूर्व में किये गये लाइटिंग बर्बाद हो कर रह गए हैं। साथ ही साफ-सफाई का अभाव साफ तौर पर झलकने लगा है।
किसानों की मानें तो मुख्य एवं सहायक नहर में साफ-सफाई के साथ मरम्मत तथा क्रासिंग पुल निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है। कुंवरपुर जलाशय परिसर में पूर्ववत सौंदर्यीकरण सडक़ निर्माण साफ-सफाई कराये जाने क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे