सरगुजा
स्वयंसेवी शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 23-24 फरवरी को
22-Feb-2021 8:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 22 फरवरी। पढऩा लिखना अभियान के तहत् सरगुजा जिले के चिन्हांकित 1016 स्वयंसेवी शिक्षकों का 2 दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक डी राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में दिनांक 23 से 24 फरवरी 2021 तक दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य आयोजित किया गया है।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा के सदस्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी आई.पी.गुप्ता ने पढऩा लिखना अभियान में साक्षरता कक्षा संचालित करने वाले सभी स्वयंसेवी साक्षरता शिक्षकों अनुदेशक/स्वयंसेवक से आग्रह किया है कि यूट्यूब लाईव के लिंक से द्धह्लह्लश्चह्य://4शह्वह्लह्व.ड्ढद्ग/ह्ल्यश्वछ्वश्व3ड्डक्च9ह्यरू से सभी जुडक़र दोनों दिवस एक-एक घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे