सरगुजा

घर से 6 बकरियों की चोरी, मामला दर्ज
18-Feb-2021 8:36 PM
घर से 6 बकरियों की  चोरी, मामला दर्ज

लखनपुर, 18 फरवरी। थाना क्षेत्र के ग्राम जूनाडीह निवासी मोतीबाई सारथी के घर से अज्ञात चोरों ने 4 नग बकरी,एक नग बकरा तथा एक नग बकरी का बच्चा बुधवार की दरमियानी रात चोरी कर फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट महिला ने थाना लखनपुर में दर्ज करायी है। मामले पर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी करने जुटी है।


अन्य पोस्ट