सरगुजा

खाद्य मंत्री का दौरा कार्यक्रम
09-Feb-2021 8:18 PM
 खाद्य मंत्री का दौरा कार्यक्रम

अम्बिकापुर, 9 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बुधवार 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे निवास स्थान अम्बिकापुर से सीतापुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां मंगरेलगढ़ धाम का दर्शन करेंगे। प्रात: 11.45 से दोपहर 12.5 बजे तक सीतापुर महाविद्यालय आगमन एवं स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात् सीतापुर में महिला डेस्क थाना के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

श्री भगत दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक नगर पंचायत सीतापुर में विभिन्न निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंंगे। दोपहर 1:30 बजे से 2.30 बजे तक सीतापुर स्टेडियम में करमा, शैला एवं सूआ नृत्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् अपरान्ह 3 बजे से 3.15 बजे तक ग्राम आमा टोली में मक्का खरीदी केन्द्र का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट