सरगुजा
पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की
31-Jan-2021 8:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 31जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहपटरा,गुमगराकला,कुन्नी, के सभी निर्धारित 140 पोलियों बूथों में नौनिहालों को पल्स पोलियों की खुराक दी गई।
खड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस केरकेट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य के मुताबिक 0-5 वर्ष तक के 180184 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिया जाना था जिसमें से 170984 बच्चों को खुराक दी जा चुकी है। शेष बच्चों को 1व 2 फरवरी को जमीनी स्वास्थ्य अमला मितानिन,आ बा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियों की खुराक दी जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे