सरगुजा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 को
19-Jan-2021 8:39 PM
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं सुश्री जिनेविवा किण्डो आयुक्त सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगड़े की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2021 प्रात: 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अम्बिकापुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगड़े ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस में इस वर्ष की थीम सभी मतदाता बनें, सषक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक है।

इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सेल्फी जोन बनाया जायेगा, जिसमें नवीन मतदाता ईपिक कार्ड के साथ अपनी सेल्फी ले सकते है, व लोगों को जागरूक कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे समस्त बी.एल.ओ. के द्वारा अपने मतदान केन्द्र पर वास्तविक रूप में एवं वर्चुअल रूप में मतदाता दिवस का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट