सरगुजा

कुएं में डूबने से महिला की मौत, पीएम कराने खाट पर 1 किमी चले परिजन
17-Jan-2021 8:11 PM
 कुएं में डूबने से महिला की मौत, पीएम कराने खाट पर 1 किमी चले परिजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 जनवरी। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरना में एक महिला की कुएं में डूब कर मौत हो गई। पहुंच विहीन क्षेत्र का दंश झेल रहे उक्त गांव से पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन उसके शव को खाट पर लेकर 1 किलोमीटर चले। बाद में उन्हें ट्रैक्टर नसीब हो सका। ट्रैक्टर में शव को रखकर परिजन रघुनाथनगर पहुंचे जहां महिला का पोस्टमार्टम हो सका।

बताया गया कि पटेल पारा से आगे ग्राम सरना पहाडिय़ों के किनारे स्थित है। ग्राम सरना निवासी प्रभावती जायसवाल पति रामरक्षा जायसवाल (45 वर्ष) रविवार की सुबह अपनी बाड़ी में मटर तोडऩे गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान बाड़ी में स्थित ढोढी नुमा कुएं में फिसलने से वह कुएं में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।

आसपास व परिजनों को जब इसका पता चला तो सभी कुएं के पास पहुंचे। इसकी सूचना रघुनाथपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस किसी तरह उक्त पहुंच विहीन स्थान पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

शव का पोस्टमार्टम रघुनाथनगर में किया जाना था। पोस्टमार्टम के लिए परिजन शव को खाट पर रखकर 1 किलोमीटर तक चले। बाद में ट्रैक्टर मिलने पर शव को रखकर 5 किलोमीटर दूर रघुनाथनगर लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम हो सका।


अन्य पोस्ट