सरगुजा

चाउमीन खाने को लेकर विवाद, युवा कारोबारी की हत्या, नाबालिग सहित 2 बंदी
16-Jan-2021 8:17 PM
चाउमीन खाने को लेकर विवाद, युवा कारोबारी की हत्या, नाबालिग सहित 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 जनवरी। बतौली में युवा व्यवसाई की हत्या के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। मामले में अपचारी बालक सहित दो लोगों को पकड़ा गया है। हत्या का कारण चाऊमीन खाने को लेकर उपजे विवाद को बताया गया है।

पुलिस के अनुसार 14 जनवरी की शाम को बतौली निवासी आनंद गुप्ता व एक अपचारी बालक के बीच चाउमीन खाने को लेकर विवाद हुआ। मामला शांत होने पर दोनों लोग अपने घर चले गये। लगभग शाम 7.30 बजे दोनों की देवरी रोड सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास दुबारा मुलाकात हुई। दोनों में दुबारा झगड़ा विवाद हुआ। उसी समय आरोपी राहुल द्वारा आनंद को पीछे से पकड़ कर रखा और अपचारी बालक ने सिर में पत्थर से वार कर चोंट पहुंचाया। जिससे आनंद गिर कर बेहोश हो गया। घटना के बाद जिससे दोनों आरोपी फरार हो गये। बाद में घायल आनंद को उसके परिजन द्वारा शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

 पूछताछ करने पर अपचारी बालक व आरोपी राहुल उरांव के द्वारा गाली गुप्तार व मारपीट कर हत्या करना पता चला। पुलिस मामले में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अलग-अलग टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर रही थी । मुखबीर की सूचना मिली कि आरोपी ग्राम विरगा के गन्ना बाड़ी में लुक छिप कर रह रहे है। सूचना पर पुलिस ने गन्ना बाड़ी को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया।


अन्य पोस्ट