सरगुजा

खड़ी ट्रक से बाइक टकराई, 2 मौतें, एक जख्मी
16-Jan-2021 8:16 PM
 खड़ी ट्रक से बाइक टकराई,  2 मौतें, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 जनवरी। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर शादी की पार्टी से शुक्रवार की रात वापस घर लौट रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल में सवार एक-एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों मोटरसाइकिल में से सवार एक युवक का गर्दन कटकर अलग हो गया। इस घटना में एक और युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहिला निवासी ब्रम्हदेव तिर्की पिता अमर तिर्की 22 वर्ष, रामसाय लकड़ा पिता मोहरलाल 20 वर्ष तथा सुनील लकड़ा पिता नेतलाल 20 वर्ष ग्राम खड़धोवा निवासी परिचित की शादी पार्टी में शामिल होने गए थे। तीनों 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर शुक्रवार की रात 9.30 बजे घर लौट रहे थे। नेशनल हाइवे पर बतौली से पहले चिरगा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि एक-एक कर दोनों मोटरसाइकिल सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में ब्रम्हदेव तिर्की व रामसाय लकड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील लकड़ा बेहोश हो गया।

सडक़ हादसे में युवकों की मौत की सूचना मिलते ही स पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेज दिया गया। वहीं मृतकों का शव पीएम के लिए अस्पताल भेजा। सडक़ हादसे में युवकों की मौत से दो परिवार सहित पूरे गहिला गांव में मातम पसर गया है।


अन्य पोस्ट