सरगुजा
वनाधिकार पत्र सुनवाई, दूसरे दिन 328 दावेदारों ने किए दस्तावेज जमा
16-Jan-2021 8:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 16 जनवरी। वनाधिकार पत्र के निरस्त दावों के जिला स्तरीय सुनवाई के दूसरे दिन 16 जनवरी को अम्बिकापुर विकासखण्ड के 38 ग्राम के 1093 दावाकर्ता उपस्थित हुए, जिनमें से 328 दावाकर्ताओं ने अपने आवेदन के पक्ष में दस्तावेज जमा किया ।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंशी ने बताया कि आज अम्बिकापुर विकासखण्ड के 38 ग्राम के 3257 दवाकर्ताओं को सुनवाई हेतु आहुत की गई थी। उन्होंने बताया कि व्यवस्थित सुनवाई के लिए तथा दवाकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दस्तेवेज जमा करने हेतु टेबल की संख्या में वृद्धि की गई है।
श्री नागवंशी ने बताया कि 18 जनवरी को होने वाली सुनवाई में अम्बिकापुर विकासखण्ड के 12 ग्रामों के 1036 तथा 19 जनवरी को 10 ग्रामों में 1292 दावाकर्ताओं को सुनवाई के लिये आहूत की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे