सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार
07-Jan-2021 7:56 PM
 शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 जनवरी। शादी का झांसा देकर महिला से रेप के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार महिला पिछले 5 साल से अपने पति से अलग दो बच्चों के साथ किराए के घर में रहती हैं। आरोप है कि भट्टीरोड निवासी एमआर रवि गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा उसे शादी का झांसा देकर मार्च 2020 से लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट