सरगुजा
पत्थर उत्खनन करते मिट्टी धसकने से ग्रामीण की मौत
06-Jan-2021 8:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 6 जनवरी। थाना क्षेत्र के ग्राम माज़ा लोटान पारा में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे पत्थर निकालने के दौरान ऊपर की मिट्टी धसकने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मानसाय पिता मोहनराम (50 वर्ष) ग्राम तुंगा निवासी जो अपने पुत्र कैलाश तथा अन्य साथियों के साथ ग्राम माजा के लोटान पारा में पत्थर उत्खनन करने गड्ढे में उतरा हुआ था। पत्थर उत्खनन करने के दौरान गड्ढे के ऊपर की मिट्टी के धसकने से दबने कारण ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस थाने को दी गई लखनपुर पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। देर-रात होने कारण शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे