सरगुजा

चुनावी घोषणा पत्र पर अमल कराए जाने की मांग, निगम नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
06-Jan-2021 8:07 PM
 चुनावी घोषणा पत्र पर अमल कराए  जाने की मांग, निगम नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

  कहा 15 दिनों के भीतर वादे को पूरी नहीं करेगी सरकार तो करेंगे उग्र आंदोलन  

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य एवं नगर निगम की चुनी हुई सरकारों द्वारा चुनाव से पूर्व किये गए घोषणा पत्र पर अमल कराये जाने की मांग को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं नगर निगम की चुनी हुई सरकारों ने जनता से यह वादा किया था कि कांग्रेस पार्टी की बहुमत मिलने पर सरकार नगरीय क्षेत्रों में लागू सम्पतिकर एवं समोकित कर को आधा कर देगी परन्तु निर्वाचन के सात वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आधा नहीं किया जा रहा है, जिससे नगरीय क्षेत्र की जनता अपने की ठगा महसूस कर रही है।

इसी क्रम में बेरोजगारी भत्ता, शहरी आवास, भूमिहीनों को पट्टा, पेयजल व्यवस्था, राशन कार्ड एवं राशन व्यवस्था के संबंध में एवं कोरोना काल में दुकान के किरायों में राहत देने में निष्क्रियता तथा नगर के विकास कार्य भी ठप पड़े हंै। जिससे शहर की पूरी जनता परेशान है।

 उक्त मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने समस्त विषयों को संज्ञान में लेकर उचित दिशा-निर्देश व कार्रवाई कराने की मांग की है।

मांग करने वालों में पार्षद मंजूषा भगत, भारती सोनवानी, सिकंदर जायसवाल, कैलाश मिश्रा ,मनीष सिंह ,दूधनाथ गोस्वामी सहित अन्य शामिल हैं। श्री मिंज ने कहा कि राज्य सरकार 15 दिनों के भीतर किए गए वादे को पूरा नहीं करेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट