सरगुजा

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 6 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर रामानुजगंज एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदी योजना में व्यवधान उत्पन्न कर रही है बारदाना मुहैया नहीं कराया जा रहा है और ना ही समर्थन मूल्य पर धान का उठाव किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के पूर्व में भी छलावा किया गया है वर्तमान में भी किसान हितैषी होने का जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से खोखला है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर सुनील सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा सिर्फ बयानबाजी पर भरोसा कर रही है। पूर्व के रमन शासनकाल में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में जो कुछ हुआ है वह सामने है किसानों को न तो बोनस दिया गया और ना ही समय पर उन्हें भुगतान मिला। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस देकर किसानों का धान रुपए 25 00 प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है जो भाजपाइयों के गले की फांस बनी हुई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, लघु वनोपज संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष लालसाय मिंज, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडे, डॉ. बी एन द्विवेदी, पूरनचंद जायसवाल तथा अन्य कार्यकर्ता रवि सोनी,संतोष सोनी अन्य मौजूद थे।