सरगुजा

जिला मंत्री प्रतिनिधि रणविजय ने किया साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन
03-Jan-2021 9:54 PM
जिला मंत्री प्रतिनिधि रणविजय ने किया साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,3 जनवरी
। दो जनवरी को ग्राम पंचायत पुहपुटरा में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव ने किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि का स्वागत ग्रामवासियों ने बाकायदा करमा, शैला नृत्य करते हुए गर्मजोशी के साथ किया। 


मुख्य अतिथि सिंह देव ने साप्ताहिक बाजार के शुभारंभ किये जाने को लेकर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामवासियों को साप्ताहिक बाजार का लाभ मिलेगा। जरूरत के सामान आप अपने गांव में ही खरीद सकेंगे। साथ ही नववर्ष की बधाई देते हुए कांग्रेस के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।


कांग्रेस पार्टी को गाँव की ओर से पहली बार भारी मात्रा में वोट देकर जीत दिलाने के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। गाँव में धान खरीदी केंद, मॉडल गौठान, साप्ताहिक बाजार आदि विषय पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने आलू खरीद कर साप्ताहिक बाजार की शुरूआत की।


 इस अवसर पर मुकेश सिंह उपाध्यक्ष क्रांग्रेस कमेटी , जगरोपन यादव महामंत्री किसान क्रांग्रेस, धमेन्द्र कुमार झारिया पूर्व जनपद सदस्य, दीपक पैकरा महासचिव, रामवीर सिंह, उपसरपच राजेश शर्मा, मोहर लाल, नरेश राजवाडे, श्याम नारायण, लवकेश, दरोगा राम सहित गाँव के सम्मानीय वरिष्ठजन ग्रामवासी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट