सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,3 जनवरी। संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य और कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा ने आज मैनपाट के रोपाखार में पर्यटन विभाग द्वारा विकसित की जा रही ट्राइबल विलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने विलेज के लिए बनाये जा रहे कमरों, ओपन थियेटर तथा प्रवेश द्वार के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहाँ ट्राईबल विलेज विकसित होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उल्लेखनीय है कि मैनपाट के कमलेश्वरपुर के रोपाखर में स्वदेश दर्शन योजना के तहत करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा ट्राइबल विलेज विकसित की जा रही है।
ट्राईबल विलेज में जनजातीय जीवन शैली के साथ पर्यटकों के रहने की सुविधा होगी। इस सेंटर में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शन के अलावा बेचने की सुविधा होगी। पर्यटकों के लिए 12 कॉटेज बनाये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में ट्राइबल विलेज पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, पर्यटन प्रभारी अधिकारी डॉ. मोहन साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।