सरगुजा

कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने धान खरीदी केंद्र तथा उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण
03-Jan-2021 9:39 PM
कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने धान खरीदी केंद्र तथा उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,3 जनवरी
। जपं क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम कुन्नी स्थित धान खरीदी केंद्र तथा ग्राम लिपगी शासकीय राशन दुकान का औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव तथा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया। 


प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं ज पं उपाध्यक्ष ने उपार्जन केन्द्र में पहुंचे। किसानों से रूबरू होते हुए धान खरीदी व्यवस्था को लेकर बात की और उनका हाल-चाल जाना। निरीक्षण के दौरान धान खरीद केंद्र में व्यवस्था शासन प्रशासन के बनाए निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सही एवं सुचारू पाया गया। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने ग्राम लिपिंगी पहुंच शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए वहाँ राशन लेने आये ग्रामीणों से बात की और उन्हें नववर्ष की बधाई दी। 


इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, नरेंद्र पांडेय, शशि पांडेय, मक़सूद हुसैन, हफीज खान, धनीराम, भजनलाल, कुन्नी समिति प्रबंधक राजीव वर्मा, मतलूब हैदर कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट