सरगुजा

सूमो-ट्रक में भिड़ंत, 2 घायल
03-Jan-2021 9:28 PM
सूमो-ट्रक में भिड़ंत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 3 जनवरी
। राजिम से मैनपाट घूमने जा रहे युवकों की सूमो रात करीब 2.30 बजे उदयपुर के नर्सरी के समीप ट्रक से साइड लेने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । सूमो के चालक व सामने बैठे युवक को मामूली चोटें आई है। चालक के पैर में तथा एक युवक के सिर में चोट आई।


घटना की सूचना 108 में दी गई, तत्काल मौके पर 108 पहुंची घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया। उपचार के पश्चात इन लोगों को डॉक्टरों ने तत्काल छुट्टी दे दी। 


हादसे के बाद सुमो सवार युवक जब तक बाहर निकलते और वाहन का नंबर देख पाते, इससे पहले ही ट्रक चालक ने ट्रक को बैक करके वहां से फरार हो गया।


वाहन में बैठे युवकों ने इस बारे में बात करने पर बताया कि टक्कर के बाद सूमो के गेट का लॉक नहीं खुल रहा था जिससे वे लोग ट्रक चालक को नहीं पकड़ पाए और ना ही उसका नंबर देख पाए।

सुमो में कुल 10 लोग सवार थे।

 


अन्य पोस्ट