सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 28 दिसंबर। खेल के मैदान में शोहरत के बुलंदी को छूने की आकांक्षा एवं खिलाड़ी भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने गांव, प्रांत व देश का नाम रौशन करें। ईनाम नहीं देश और दर्शकों का दिल जीतने का मकसद रखें। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने स्व सुरेन्द्र राजवाड़े स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान लहपटरा मिनी स्टेडियम में उपस्थित खिलाडिय़ों जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
सर्वप्रथम जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने स्व. सुरेंद्र राजवाडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। लहपटरा और बिनकरा टीम के मध्य क्रिकेट मैच का रोचक फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें लहपटरा की टीम ने रन स्कोर बढ़ाते हुए बिनकरा टीम को शिकस्त दी।
टास जीतने उपरांत बिनकरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लेते हुए 14 ओव्हर में 9 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जिसका पिछा करते हुए लहपटरा के टीम ने 13ओव्हर में 7 विकेट खोकर 81 रन बनाकर फाइनल मैच में जीत दर्ज किया । लहपटरा के विजयी टीम को मुख्य अतिथि ?अमित सिंह देव ने 25 हजार रुपए नकद एवं ट्राफी तथा उप विजेता बिनकरा टीम को 15 हजार पांच सौ रुपए नकद एवं ट्राफी आयोजन कमेटी की ओर से पुरुस्कार दी गई।
मैन आफ द मैच,वेस्ट बालर वेस्ट विकेटर आदि का खिताब भी खिलाडिय़ों को दी गई। विशिष्ट अतिथि सत्येन्द्र राय ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा- इसी तरह उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना और गांव का नाम रोशन करें। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये प्रोत्साहन राशि 10000 रुपये अपनी ओर से कमेटी को भेंट दिया। जिस पर कमेटी टीम ने उनका आभार प्रकट किया। जपं उपाध्यक्ष सिंह देव ने खेल मैदान में बाउंड्रीवॉल कराये जाने पंचायत मंत्री से पहल करने का आश्वासन दिया।
ज्ञातहो कि जनपद उपाध्यक्ष पहले भी युवाओं के प्रोत्साहन के लिए कई प्रकार की राशि और क्रिकेट सामग्री अपनी ओर से भेट कर चुके हैं। इस दौरान कांग्रेस आई टी सेल अध्यक्ष मकसूद हुसैन, सुशील गुप्ता,अजर चौधरी,सुरेश राजवाड़े रिटायर्ड सेना जवान अमरेश राजवाडे,राम बिहारी पूर्व सरपंच, राजेश राजवाड़े शाला समिति अध्यक्ष, प्रेम गुप्ता, रविशंकर, कृष्णा, नंदेश्वर, सहित अन्य आयोजन कमेटी के सदस्य हजारों की तादाद में ग्रामवासी मौजूद रहे।