सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 दिसंबर। लिनक्स विषय का पुस्तक लिखने वाले छात्र विनोद कुमार गुप्ता को कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने बधाई दी।
अम्बिकापुर नगर के पीजी कॉलेज बीसीए का छात्र विनोद कुमार गुप्ता द्वारा लिनक्स विषय का पुस्तक लिखा गया है, जो छत्तीसगढ़ में उपलब्ध नहीं है।़ विनोद जब सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था तब उसे लिनक्स विषय में बहुत परेशानी हुई। वो छात्रों की परेशानी को देखते हुए उसने इस विषय की खुद से बुक लिखने का संकल्प लिया, जिससे आने वाले छात्रों को परेशानी न हो।
आज उसकी किताब को प्रमाणित होने के बाद कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात करके पुस्तक भेंट कर आशीर्वाद लिया एवं छात्रों को उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिसके बाद टी एस सिंह देव ने छात्र के इस पहल पर शुभकामनाएं दिए। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, आकाश, अभिषेक, वैभव उपस्थित हुए।