सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 दिसम्बर। राज्य शासन के 2 वर्ष पूरे होने पर योजनाओं तथा उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा बतौली के साप्ताहिक बाजार में लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुंदर एवं आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की गई है। गाँव से बाजार आये ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी स्थल में लोगो कों योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पुस्तिका एवं पाम्पलेट भी दिया गया।
ग्राम पंचायत टेडगा के इंदरसाय, सुखराम, बतौली के हीरासाय ने प्रदर्शनी के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योजनाओं को सुंदर चित्र के माध्यम से बताया गया है। इसप्रकार के प्रदर्शनी से ग्रामीणों को योजनाओं की सहज जानकारी मिलेगी।उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी गांव योजना, राम वनगमन परिपथ पर्यटन विकास योजना, मनरेगा, स्वावलंबन योजना आदि को आकर्षक और संक्षिप्त जानकारियों के साथ प्रस्तुत किया गया है।