सरगुजा

आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर दो गांवों में विवाद
28-Jan-2026 10:32 PM
आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर दो गांवों में विवाद

ग्रामीणों ने जनपद सीईओ व टीआई को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

लुन्ड्रा, 28 जनवरी। लुन्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत सहनपुर और अगासी के बीच आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दोनों ग्रामों के ग्रामीणों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व ग्राम अगासी के सरपंच सहित ग्रामीण लुन्ड्रा थाना पहुंचे थे और शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ग्राम अगासी में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे ग्राम सहनपुर के कुछ कथित लोगों द्वारा रात के समय दो बार तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया। शिकायत में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

इधर, इस शिकायत की जानकारी मिलने के दो दिन बाद ग्राम सहनपुर के ग्रामीण भी एकजुट होकर सैकड़ों की संख्या में लुन्ड्रा थाना पहुंचे और एकतरफा कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। सहनपुर के ग्रामीणों ने अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अगासी के कुछ लोग जबरन सहनपुर गांव के शिवायन क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करा रहे हैं। विरोध करने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज कर परेशान किए जाने की बात भी कही गई।

इसके पश्चात सहनपुर के ग्रामीण जनपद कार्यालय पहुंचे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्थल का निरीक्षण कराने तथा स्वीकृत ग्राम में ही आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तो निर्माण कार्य को निरस्त कर नए सिरे से सीमांकन व चिन्हांकन कराकर पुन: स्वीकृति की कार्रवाई की जाए।

इस पर जनपद सीईओ प्रीति भगत ने मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उचित एवं न्यायसंगत निराकरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान ग्राम सहनपुर की सरपंच प्रमिला खाखा, पूर्व जनपद अध्यक्ष व जनपद सदस्य गंगा प्रसाद टेकाम, दिनेश जायसवाल, विकास जायसवाल, कुंवर साय, बाली यादव, राजनाथ यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सहनपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट