सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर तथास्तु हिल्स रिसॉर्ट मैनपाट में 40 फीट की ऊंचाई पर सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो के हाथों फहराया गया।
झंडा संशोधन कानून 2022 जब से पूरे देश में लागू हुआ है तब से कोई भी आदमी या संस्था तिरंगा झंडा को सम्मान पूर्वक दिन यार रात हो 24 घंटे फहरा सकता है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथास्तु हिल्स रिसॉर्ट के संचालक के द्वारा भविष्य में वहां पर एडवेंचर गेम की भी व्यवस्था रखेंगे, जिससे स्कूल, कॉलेज के बच्चों को एडवेंचर के माध्यम से मजबूत बनाया जा सके।
सीतापुर के विधायक और मुख्य अतिथि रामकुमार टोप्पो ने कहा कि मैनपाट में इस तरह के संस्था कम है, जो देश हित में सोचते हुए देश के तिरंगे को सम्मान देते हैं साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की भी बात बोली।
उक्त कार्यक्रम में रजनीश पाण्डेय,राम यादव,जमुना यादव,जनपद उपाध्यक्ष अनिल सिंह,कमलेश सिंह,महेश नामदेव, ग्राम उरंगा के सरपंच, उपसरपंच तथा काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित हुए।


