सरगुजा

केआर टेक्निकल कॉलेज का 7 दिनी एनएसएस विशेष शिविर शुरु, नशामुक्त समाज का दिया संदेश
21-Jan-2026 9:06 PM
केआर टेक्निकल कॉलेज का 7  दिनी एनएसएस विशेष शिविर शुरु, नशामुक्त समाज का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 जनवरी। केआर टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा ‘नशामुक्त समाज के लिए युवा’ विषय पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 21 जनवरी से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्यामनगर, विकासखंड प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में प्रारंभ किया गया।

शिविर के उद्घाटन सत्र में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर के माननीय कुलपति प्रो. राजेंद्र लाकपाले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में संरक्षक श्रीकांत दुबे सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. लाकपाले ने स्वयंसेवकों को नशामुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका और दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में युवाओं की सक्रिय सहभागिता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने ऐसे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं डायरेक्टर की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया।इस दौरान संस्था की डायरेक्टर डाक्टर रीनू जैन, राहुल जैन,प्राचार्य रितेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

सात दिवसीय इस विशेष शिविर के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवक जनजागरूकता, सामाजिक सेवा एवं नशामुक्ति अभियान से जुड़े विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता कर समाज में सकारात्मक संदेश देंगे।


अन्य पोस्ट