सरगुजा
मनरेगा बचाओ संघर्ष तेज, गांव-गांव जाकर मांगा जाएगा रोजगार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जनवरी। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शुक्रवार को एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) और मनरेगा बचाओ संघर्ष को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सहित सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक ली। यह बैठक एसआईआरओ की दावा-आपत्ति प्रक्रिया के अंतिम चरण में ए एवं बी श्रेणी के मतदाताओं के व्यापक सत्यापन की जानकारी सामने आने के बाद आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि राजनीतिक दलों के साथ आयोजित साप्ताहिक बैठक में अनुविभागीय अधिकारी, अंबिकापुर द्वारा अनौपचारिक रूप से जानकारी दी गई थी कि ए एवं बी श्रेणी के ऐसे मतदाता जिनके नामों का मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हुआ है, एक ही पिता नाम से जुड़े छह से अधिक मतदाता, पिता-पुत्र की आयु में 15 वर्ष से कम अथवा 40 वर्ष से अधिक का अंतर, तथा दादा-पोते की आयु में 40 वर्ष से कम का अंतर होने की स्थिति में वे जांच के दायरे में आएंगे।
साप्ताहिक बैठक में यह भी जानकारी मिली कि ऐसे मतदाताओं की संख्या दो लाख से अधिक है। इन सभी मतदाताओं को सत्यापन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिन्हें बीएलए एप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। तभी उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल हो सकेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि एसआईआरओ प्रक्रिया के प्रारंभ में जारी दिशा-निर्देशों में इन नियमों का कोई उल्लेख नहीं था। पूर्ववर्ती नियमों के अनुसार यदि स्वयं मतदाता का या उसके माता-पिता का नाम 2003 की सूची में दर्ज था, तो दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं थी। नए नियम लागू होने के बाद अकेले सरगुजा जिले में लाखों मतदाताओं को दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे, जबकि इसके लिए 19 जनवरी तक की समय-सीमा तय की गई है, जो अपर्याप्त है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने जानकारी दी कि इस विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर अविलंब जानकारी एवं सूची मांगी गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी बीएलए अपने-अपने बूथ के बीएलओ से तत्काल संपर्क कर प्रभावित मतदाताओं की सूची प्राप्त करें और उनके दस्तावेज बीएलओ के माध्यम से एप में अपलोड कराने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बिना पूर्व सूचना लागू किए गए नए नियमों के कारण बड़ी संख्या में गरीब और साधनविहीन मतदाता मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। चुनाव आयोग का दायित्व प्रत्येक वयस्क को मताधिकार दिलाना है, न कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में बाधाएं खड़ी करना।
वीबी-जी राम जी योजना के तहत गांव-गांव मांगा जाएगा रोजगार
मनरेगा के स्थान पर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वीबी-जी राम जी योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर पंजीकृत मजदूरों से रोजगार की मांग के लिए आवेदन भरवाएगी। यह कदम कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संघर्ष आंदोलन का अहम हिस्सा होगा। श्री सिंहदेव ने कहा कि लगभग एक वर्ष से मनरेगा के तहत काम ठप है। कांग्रेस कार्यकर्ता गांवों में जाकर मजदूरों को काम मांगने के लिए प्रेरित करेंगे और दिए गए आवेदनों को सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सरकार रोजगार देने में विफल सिद्ध होगी और नई योजना की आड़ में रोजगार गारंटी समाप्त करने के प्रयास उजागर होंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मनरेगा हर हाथ को काम देने की गारंटी योजना थी, जबकि उसके स्थान पर लाई गई नई योजना एक छलावा है। कांग्रेस इस सच्चाई को पंजीकृत मजदूरों तक पहुंचाएगी।
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान
बैठक से एक दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ में नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का पत्र एआईसीसी द्वारा जारी किया गया था। बैठक में सरगुजा जिले के सभी दस संगठनात्मक ब्लॉकों के नवनियुक्त अध्यक्ष उपस्थित रहे। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने नवनियुक्त अध्यक्षों से शीघ्र कार्यकारिणी गठन कर पार्टी की विचारधारा के अनुरूप संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
बैठक में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,अजय अग्रवाल, जे.पी. श्रीवास्तव, डॉ. अजय तिर्की, विक्रमादित्य सिंहदेव, रामविनय सिंह, मो. इस्लाम, सिद्धार्थ सिंहदेव, विनय शर्मा, इंद्रजीत सिंह धंजल, प्रदीप गुप्ता पालू, बलराम यादव, अमित सिंहदेव, विक्रम सिंह, प्रदीप गुप्ता, नारद गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, विनीत जायसवाल, अनीमा केरकेट्टा, ओमप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


