सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 13 जनवरी। ग्राम पंचायत उदयपुर, जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत बाजारपारा में नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण मंगलवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह भवन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अभिसरण से स्वीकृत होकर निर्मित किया गया है।
लोकार्पण में जिला पंचायत सदस्य रमुनिया सिंह करियाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह देव, सरपंच प्रताप सिंह, उप सरपंच शेखर सिंह देव, मंडल अध्यक्ष द्वय प्रबोध सिंह व अखंड विधायक सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश गुप्ता, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अतिथियों ने कहा कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में संचालित होने के कारण बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।
अब नवीन भवन के निर्माण से आंगनबाड़ी सेवाओं के संचालन में सुविधा के साथ-साथ गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फूलमति ने बताया कि केंद्र में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 13 बच्चे, 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 17 बच्चे, 5 गर्भवती महिलाएं, 7 शिशुवती महिलाएं एवं 3 किशोरी बालिकाएं पंजीकृत हैं, जिन्हें अब स्वयं के आंगनबाड़ी भवन का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने आंगनबाड़ी भवन को क्षेत्र के बच्चों एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही।


