सरगुजा

पतंग महोत्सव 15 को, विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
08-Jan-2026 4:26 PM
पतंग महोत्सव 15 को, विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

अंबिकापुर, 8 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर सरगुजा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 15 जनवरी, गुरुवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित होगा।

समिति के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी दो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रथम चरण में पतंग काटो प्रतियोगिता तथा द्वितीय चरण में फैंसी पतंग प्रतियोगिता होगी। दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 2500 रुपये नगद व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये नगद व शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 751 रुपये नगद व शील्ड प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

पतंग महोत्सव कार्यक्रम के उपरांत लोहड़ी पर्व का आयोजन भी कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा। समिति ने सभी सदस्यों एवं आमजन से इन आयोजनों में बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट