सरगुजा
सरगुजा पुलिस ने दी सतर्क रहने की अपील
अंबिकापुर, 6 जनवरी। सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर चयन परीक्षा 2024 की भर्ती प्रक्रिया का प्रथम चरण 6 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस ने अभ्यर्थियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में न आएं और न ही किसी दलाल या असामाजिक तत्वों को धनराशि प्रदान करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नौकरी के लिए रकम देना और लेना दोनों ही कानूनन अपराध है, इसलिए इससे सख्ती से बचें।
सरगुजा पुलिस ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी को धन मांगने या धोखाधड़ी से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वह इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दे। इसके लिए अभ्यर्थी निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—9479193502 (एएसपी सरगुजा), 9479193503 (सीएसपी सरगुजा), 7000016151 (डीएसपी अजाक सरगुजा) पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं और केवल अधिकृत माध्यमों से ही जानकारी प्राप्त करें।


