सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 जनवरी। थाना गांधीनगर पुलिस ने नवापारा स्थित एक सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 48 घंटे के भीतर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 3 लाख रुपये का मशरुका, 35 हजार रुपये नगद, गलाया हुआ सोना, जेवर एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की छड़ बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया ज्योति गोस्वामी ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 25 दिसंबर को वृंदावन गई हुई थीं। दो जनवरी को रूम मालिक ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। घर लौटकर उन्होंने देखा कि सोना-चांदी के जेवर और अन्य सामान चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान संदेही शिवम रवि से पूछताछ में चोरी की घटना का खुलासा हुआ। शिवम ने अपने साथियों विलसन मिंज, हैप्पी, एक अन्य युवक तथा एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी किए गए सोने के हार को अंकित अलंकार ज्वेलर्स के संचालक अंकित सोनी को बेचना बताया। बाद में सोना गलाए जाने की भी पुष्टि हुई।
पुलिस ने शिवम रवि, विलसन मिंज, अंकित सोनी तथा नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां सभी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने 35 हजार रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवर, गलाया हुआ सोना और घटना में प्रयुक्त छड़ जब्त कर ली। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में चोरी के मामलों पर सतत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


