सरगुजा
महाविद्यालयों में डीएल कैम्प लगाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह के अवसर पर युवाओं को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे छात्र नेताओं ने बताया कि अधिकांश कॉलेज विद्यार्थी दुपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं। ऐसे में उन्हें सडक़ दुर्घटना के जोखिम, उसके शारीरिक एवं आर्थिक प्रभावों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। इससे सडक़ हादसों में कमी लाई जा सकेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखते हुए कहा कि महाविद्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर लगाए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को लाइसेंस प्राप्त करने में सहुलियत मिल सके। इस पहल का पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया और आश्वासन दिया कि इस दिशा में प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल में आकाश यादव, अभिषेक सोनी, दीपेश धर, अंकित एक्का, अनमोल गोस्वामी, अंकित जायसवाल, संजर नवाज, प्रियांशु जायसवाल, अनमोल बारी, आकाश, प्रिंस एवं दीपंकर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


