सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 जनवरी। सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सरगुजा पुलिस ने रिंग रोड और आसपास के प्रमुख मार्गों पर खड़े भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रिंग रोड क्षेत्र में अभियान चलाकर नियम विरुद्ध खड़े बसों और ट्रकों को मौके से हटवाया तथा चालकों को कड़ी समझाइश दी।
पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि भारी वाहन चालकों को अपने वाहन रिंग रोड या शहर के भीतरी मार्गों पर खड़ा नहीं करना चाहिए। बड़े वाहनों को निर्धारित ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग में ही खड़ा करने के लिए कहा गया है।
सरगुजा पुलिस ने बताया कि सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी लगातार जारी है। रिंग रोड पर भारी वाहन खड़ा पाया जाने पर आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने सभी भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शहर के मुख्य मार्गों पर अनावश्यक वाहन खड़ा कर दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न करें। सरगुजा पुलिस ने साफ किया है कि नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


