सरगुजा
पीईकेबी-पीसीबी कोल परियोजना में बाहरी राज्यों को प्राथमिकता देने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,4 जनवरी। सरगुजा जिला के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत पीईकेबी एवं पीसीबी कोल परियोजना में बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दिए जाने तथा स्थानीय युवाओं की अनदेखी का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। प्रभावित ग्राम पंचायत साल्ही और परसा क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत साल्ही के जनप्रतिनिधि—सरपंच, सचिव, उपसरपंच, पंचगण, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों ने परियोजना के एमडीओ धारक अदानी कंपनी के कार्यों का संचालन कर रही ठेकेदार कंपनियों दुर्गा, अवतार सिंह कंपनी, के.जे.एस. कंपनी सहित अन्य कंपनियों से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।
जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि साल्ही और परसा पंचायत के प्रभावित एवं आंशिक रूप से प्रभावित गांवों के युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र के लोगों को प्राथमिकता के साथ नौकरी दी जा रही है। इससे स्थानीय युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण के समय क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जगाई गई थी, किंतु वर्तमान परिस्थितियों में स्थानीय युवाओं की उपेक्षा से उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
साल्ही पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों ने सांकेतिक रूप से आवेदन पत्र सौंपकर ठेकेदार कंपनियों एवं अदानी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया, तो ग्रामीणों, बेरोजगार युवाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन एवं शासन–प्रशासन की होगी। इस दौरान साल्ही एवं परसा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पंचगण, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।


