सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 दिसंबर। राजधानी दिल्ली स्थित होटल रेडिसन ब्लू प्लाजा में आयोजित इंस्पायरिंग इंडियंस कार्यक्रम में आरटीआई और जनहित याचिका (पीआईएल) के क्षेत्र में कार्य के लिए डॉ. डी.के. सोनी को बेस्ट आरटीआई एवं पीआईएल एक्टिविस्ट अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान बैडमिंटन खिलाड़ी पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मानित साइना नेहवाल द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा बताया गया कि डॉ. डी.के. सोनी को यह पुरस्कार आरटीआई और पीआईएल के माध्यम से किए गए कार्यों के आधार पर दिया गया। डॉ. सोनी के अनुसार यह उनका 48वां पुरस्कार है।
डॉ. डी.के. सोनी ने बताया कि वे पिछले दो दशकों से आरटीआई और पीआईएल के माध्यम से विभिन्न विषयों पर कार्य कर रहे हैं। उनके अनुसार उन्होंने अब तक 4800 से अधिक आरटीआई आवेदन दायर किए हैं और 18 से अधिक जनहित याचिकाएं दाखिल की हैं, जिनमें तीन मामले सुप्रीम कोर्ट में भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दायर आरटीआई और पीआईएल के माध्यम से वन संरक्षण, मनरेगा योजना से जुड़े मामलों, कथित प्रोटोकॉल घोटाले, आदिवासी समुदायों से जुड़े मुद्दों, मजदूरी, भूमि अधिकार और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विषयों पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कई मामलों में बिना शुल्क लिए पैरवी की है।
डॉ. सोनी के अनुसार उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक हिंदी फिल्म डीके का निर्माण किया गया है, जो शीघ्र प्रदर्शित की जाएगी।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. डी.के. सोनी ने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें जनहित और सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है और वे भविष्य में भी इस दिशा में काम करते रहेंगे।


