सरगुजा

दूसरों की जमीन दिखा 79 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
11-Dec-2025 9:29 PM
दूसरों की जमीन दिखा 79 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 दिसंबर। जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े लाखों की ठगी के एक मामले में अंबिकापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर विभिन्न व्यक्तियों को भूमि दिखाकर उनसे धन लेने और दस्तावेज तैयार कराते समय वास्तविक भू-स्वामी की जानकारी न देने का आरोप है।

गांधीनगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार सत्तीपारा, अंबिकापुर की एक महिला ने बताया कि वर्ष 2020 के बाद उसने और उसके पति ने घर या फार्महाउस हेतु जमीन तलाशना शुरू किया था। इसी दौरान उनकी पहचान निकुंज गुप्ता नामक व्यक्ति से हुई। शिकायत में कहा गया है कि गुप्ता ने उन्हें रॉयल पार्क कॉलोनी के पीछे एक भूखंड दिखाया और उसे किसी अनिल अग्रवाल का बताकर खरीदने का प्रस्ताव दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार भूमि विक्रय के लिए मूल्य तय होने के बाद उन्होंने अलग-अलग तिथियों में लगभग 17.05 लाख रुपये दिए, लेकिन नियत तिथि पर रजिस्ट्री नहीं कराई गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि रजिस्ट्री के लिए बार-बार आग्रह करने के बावजूद उन्हें विभिन्न कारण बताते हुए टाला जाता रहा।

इसके बाद, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उन्हें टाईम आउट सिनेमा के सामने स्थित एक अन्य बड़ी जमीन का सौदा दिखाया और अलग-अलग तिथियों में धन लिया, जबकि रजिस्ट्री नहीं कराई। कुल मिलाकर शिकायतकर्ता ने लगभग 78.97 लाख रुपये दिए जाने का उल्लेख किया है।

पुलिस के अनुसार दर्ज शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद से उपलब्ध नहीं हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने उसे अंबिकापुर में एक स्थान से हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने जमीन सौदे से जुड़े लेन-देन की जानकारी स्वीकार की है। मामले में आगे की जांच जारी है।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट