सरगुजा

आप ने निकाला छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा
10-Dec-2025 10:47 PM
आप ने निकाला छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,10 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में आम आदमी पार्टी के सरगुजा लोकसभा उपाध्यक्ष जय मंगल राजवाड़े नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा ग्राम कटिंदा चौक से प्रारंभ हुआ। यह यात्रा विभिन्न ग्राम होते हुए लखनपुर नगर पहुंच छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा का समापन हुआ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर ने कहा की यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के जल जंगल जमीन और किसानों को बचाना है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है बच्चों को बेहतर और सस्ती शिक्षा नहीं मिल पा रही है छत्तीसगढ़ की जनता के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है। बिजली दर में बढ़ोतरी से जनता परेशान है। वहीं धान उपार्जन केंद्रों में किसानों को समय से टोकन नहीं मिल पा रहा।

रकबा सुधार सहित क्षेत्र के भोले भाले किसानों से समिति प्रबंधकों के द्वारा 40.500 किलो की जगह 41 किलो से अधिक धान लिया जा रहा है। इन सभी विषयों के मद्दे नजर क्षेत्र के जनता में अलख जगाने छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा निकाली गई।

इस दौरान आपके जिला महासचिव नूर हसन सुरेश राम बुनकर, अक्षय कुमार, मोहरलाल, प्रकाश चंद्र ,खलखो अमरेश दास, चंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट