सरगुजा

शिक्षिका के मार्गदर्शन में 6 छात्रों की राष्ट्रीय पत्रिका में एंट्री
10-Dec-2025 10:48 PM
शिक्षिका के मार्गदर्शन में 6 छात्रों की राष्ट्रीय पत्रिका में एंट्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,10 दिसंबर। सरगुजा संभाग के लिए गर्व का क्षण एक बार फिर आया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसा के छह विद्यार्थियों के लेख राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। इस शानदार उपलब्धि के केंद्र में हैं विद्यालय की समर्पित शिक्षिका आराधना तिवारी, जिनके सतत मार्गदर्शन और नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों ने बच्चों की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया है।

खास बात यह है कि यह कोई पहली सफलता नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी विद्यालय के लगभग 12 विद्यार्थियों के लेख लगातार पांच महीनों तक राष्ट्रीय पत्रिका में चयनित हुए थे। इस निरंतर सफलता का श्रेय शिक्षिका आराधना तिवारी की दूरदृष्टि, अनुशासन और रचनात्मक प्रयासों को जाता है। आराधना तिवारी ने बताया कि यह सफलता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संचालित रचनात्मक लेखन कार्यक्रम की सतत प्रक्रिया का परिणाम है, जिसमें बच्चों को सोचने, लिखने और नए विचार प्रस्तुत करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय में पदस्थ नवनियुक्त शिक्षक प्रिंस गुप्ता, आदित्य वर्मा, डेविस साहू और अजय कुमार कश्यप भी आधुनिक शिक्षण तकनीकों और प्रायोगिक कार्यों के माध्यम से बच्चों की विषयगत समझ को मजबूत कर रहे हैं।खास बात यह है कि विद्यालय में पिछले दो वर्षों से हर माह प्रकाशित होने वाली दीवार पत्रिका अभिव्यक्ति बच्चों की रचनात्मकता को नया मंच दे रही है। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ा है और अब बच्चे स्वयं ही रचनाओं का चयन कर पत्रिका के संपादन तक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

विद्यालय के प्रधान पाठक अजीत कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों एवं विशेष रूप से शिक्षिका आराधना तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।यह उपलब्धि न सिर्फ परसा विद्यालय बल्कि पूरे सरगुजा संभाग के शैक्षणिक क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और दिशा देने वाला कदम साबित हो रही है।


अन्य पोस्ट