सरगुजा
स्वास्थ्य सेवा के 15 साल पूरे, सरगुजा में लगातार दे रहे बड़ी स्वास्थ्य सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 दिसंबर। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अग्रणी स्वास्थ्य सेवा केंद्र की शुरुआत करने वाले अंबिकापुर स्थित जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आज अपनी सफलता के 15 वर्ष पूरे कर रहा है। यह अस्पताल सरगुजा संभाग वासियों को तात्कालिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर आज अपना एक अलग मुकाम बन चुका है। 2010 में स्थापित, यह अस्पताल विश्व स्तरीय चिकित्सा देखभाल, उन्नत तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों की एक टीम के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम कर रहा है, जो हमेशा से प्रत्येक रोगी को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।
दो एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले अत्याधुनिक चार मंजिला भवन में 125 बिस्तरों की क्षमता के साथ, यह अस्पताल स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित आधुनिक ऑपरेशन थिएटरों से लेकर विशेष कैथेटराइजेशन लैब (कैथ लैब), पर्याप्त पार्किंग स्थान और कैंटीन तक, जैसी विशिष्ट सेवाओं की पेशकश करने वाला एकमात्र अस्पताल हैं।
जीवन ज्योति अस्पताल में सुपर डीलक्स, डीलक्स, प्राइवेट, सेमी-प्राइवेट और विशाल इकोनॉमी वार्ड सहित कई सुसज्जित वार्ड हैं, जो हर बजट के अनुरूप आराम और देखभाल सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा, उत्तरी छत्तीसगढ़ में यह एकमात्र ऐसा अस्पताल हैं जहां चौबीसों घंटे पूर्णकालिक न्यूरोसर्जन उपलब्ध रहते हैं, जो विशेषज्ञता और सटीकता के साथ किसी भी आपात स्थिति को संभालने के लिए तत्पर हैं।
अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनमें लेप्रोस्कोपी और हिस्टेरोस्कोपी उपकरण, साथ ही उन्नत एंडोस्कोपिक न्यूरो उपकरण शामिल हैं। जीवन ज्योति अस्पताल न्यूरोलॉजी, स्त्री रोग और सामान्य सर्जरी के क्षेत्र में न्यूनतम चीर-फाड़ वाली एंडोस्कोपिक सर्जरी में विशेषज्ञता रखते हैं, जिससे यहां पहुंचने वाले गंभीर मरीजों को तेजी से स्वस्थ होने और जोखिम कम होने का लाभ मिलता है।
प्रदेश के ख्यातिलब्ध चिकित्सक व जीवन ज्योति हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ जेके सिंह ने बताया कि 2 साल से हॉस्पिटल मे एंजियोग्राफी, एंजियो प्लास्टी व पेसमेकर की सुविधा एडवांस कैथलैब के साथ मरीजों को दी जा रही है. यह सुविधा हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध है।
अस्पताल में अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा क्षमताओं के अलावा, आईसीयू और एनआईसीयू इकाइयों में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं के लिए विशेष देखभाल प्रदान किया जाता हैं, जिससे मां और बच्चे दोनों के लिए सर्वोत्तम परिणाम सुनिश्चित होते हैं। अस्पताल का अस्थि रोग विभाग उन्नत शल्य चिकित्सा करने में सक्षम है, जो देखभाल और पुनर्प्राप्ति के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करता है।
इन-हाउस डायग्नोस्टिक सेंटर
और पैथोलॉजी लैब
जीवन ज्योति अस्पताल के एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि हमारे इस अस्पताल में इन-हाउस डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलॉजी लैब है, जहाँ चौबीसों घंटे, सातों दिन मरीज की सेहत को प्राथमिकता दी जाती हैं। अत्याधुनिक, उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक तकनीक से लैस जो सभी स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए व्यापक परीक्षण प्रदान करते हैं व अस्पताल के अत्याधुनिक उपकरण उच्चतम सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करते हैं, जिससे प्रभावी और सटीक उपचार के लिए सर्वोत्तम परीक्षण परिणाम प्राप्त होते हैं।
ट्रॉमा केयर सेंटर -एकमात्र दुर्घटना एवं आपातकालीन देखभाल केंद्र
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में स्थित एकमात्र दुर्घटना एवं आपातकालीन देखभाल केंद्र हैं। इस विशेषता के लिए एक कुशल और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है जो आघात संबंधी मामलों को उचित तरीके से संभालने में सक्षम हो। नि:संदेह, समय और कौशल के बल पर अस्पताल ने इस क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है और हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखे जाते हैं।
अस्पताल के बेड़े में एक अत्याधुनिक कार्डियक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस है, जो गंभीर आघात के मामलों को कुशलतापूर्वक संभालने की इसकी क्षमता का प्रमाण है। चौबीसों घंटे सातों दिन उपलब्ध विशेष देखभाल प्रणाली के साथ, हमने आपात स्थितियों को शीघ्रता से संभालने की अपनी क्षमता को बार-बार साबित किया है।
अस्पताल का ट्रॉमा केयर सेंटर रक्त वाहिका फटने, मस्तिष्क की चोट, टूटी पसलियों, सिर में चोट, गिरने, डूबने, आग्नेयास्त्रों से लगी चोटों, मस्तिष्क रक्तस्राव, रीढ़ की हड्डी की चोट, आंतरिक रक्तस्राव, घुटन, वाहन दुर्घटनाओं आदि से संबंधित मामलों को संभालने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है।
आईवीएफ क्लिनिक का होगा भव्य शुभारंभ
अस्पताल के गौरवशाली 15 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में आईवीएफ क्लिनिक के रूप मे सुविधाओं का नया अध्याय जुड़ेगा। आईवीएफ क्लिनिक का भव्य शुभारंभ 12 दिसंबर को क़ृषि मंत्री राम विचार नेताम एक समारोह में करेंगे.नए आईवीएफ क्लिनिक की विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह ने बताया कि आईवीएफ क्लिनिक की स्थापना से क्षेत्र के उन दंपतियों को बड़ी सहायता मिलेगी जो संतान सुख की इच्छा रखते हैं। यह केंद्र आधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं का नया अध्याय जोड़ेगा।


