सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 दिसंबर। जिला सरगुजा में सुरक्षित बैंकिंग एवं आपराधिक गतिविधियों में कमी लाने एवं जनता की सुरक्षा दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल द्वारा 10 दिसंबर को राजपत्रित अधिकारियों सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शासकीय एवं गैर शासकीय बैंकों की सुरक्षा जाँच के निर्देश दी गई थी।
निर्देश पर थाना एवं चौकी प्रभारी को द्वारा अपने अपने क्षेत्र के बैंकों में मुख्य रूप से लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, सुरक्षा गॉर्ड, मुख्य उसकी मज़बूती, बैंकों में सायरन,बैंकों में आपातकाल हेतु उपलब्ध सम्पर्क नंबर, सुरक्षाकर्मियों के पास उपलब्ध हथियार एवं उनकी स्थिति, कारतूसों की संख्या बैंकों में कार्यरत नियमित एवं अनियमित कर्मचारियों का सत्यापन इत्यादि बिंदुओं पर जाँच कर रिपोर्ट प्राप्त की गई है।आम जनता की सुरक्षा एवं सुरक्षित बैंकिंग हेतु जाँच कराई गई तथा शाखा प्रबंधकों को बैंकों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों की सूचना अपने नजदीकी थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम में देने हेतु निर्देशित किया गया।


