सरगुजा

लखनपुर-उदयपुर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन -लोकार्पण
10-Dec-2025 3:10 PM
लखनपुर-उदयपुर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन -लोकार्पण

मंत्री ने किया कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 10 दिसंबर।  कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा मंगलवार को उनके विधानसभा क्षेत्र लखनपुर और उदयपुर में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है और हर आवश्यक परियोजना को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाएगा।

मंगलवार को मंत्री ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बिंकड़ा में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। मंत्री अग्रवाल ने अपने निधि से 20 लाख रुपए की राशि भवन निर्माण हेतु प्रदान की। इस अवसर का विशेष आकर्षण रहा—गांव के ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पसिंदर राजवाड़े के पूरे परिवार द्वारा स्कूल के लिए लगभग 50 डिसमिल भूमि का दान, जिसकी सभी ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और स्वयं मंत्री जी ने प्रशंसा की। ग्रामीणों ने इसे गांव एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐतिहासिक योगदान बताया।

 

गुमगरा खुर्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

इसके बाद मंत्री ने गुमगरा खुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा— ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, खासतौर पर रात्रिकालीन सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टाफ अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं सतर्क रहें।

ग्राम पंचायत लाटोरी में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत लाटोरी पहुंचे, जहाँ 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया के निर्माण का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत चैनपुर-खमरिया मार्ग पर रेहंड नदी में उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 11 करोड़ 86 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पसिंदर राजवाड़े, सुभाष राजवाड़े, राकेश राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, जनपद सदस्य रजनी सिंह, महेश्वर राजवाड़े, सचिन अग्रवाल, मोहपाल राजवाड़े, सरपंच सुखसाय, सरपंच प्रीति सिंह, अवधेश यादव, कर्मेंद्र राजवाड़े, गौरी साहू, रामकुमार साहू, गुड्डू सिंह, देवेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, चेतन राजवाड़े, सतनारायण साहू, सुरेंद्र साहू, सुदर्शन मानिकपुरी, संतोष जायसवाल, अनिल सिंह, मनीष बंसल, बालेश्वर यादव, शुभम भदोरिया, कल्पना भदोरिया, सरपंच आदितपाल सिंह (चैनपुर), नागेश्वरी कुंवर, बुद्धमोहन सिंह, अनिमा सिंह (सरपंच), त्रिलोचन सिंह, कमलेश जायसवाल, मुक्ति रोशन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट