सरगुजा

नए कानून की जानकारी के लिए प्रदर्शनी
08-Dec-2025 10:29 PM
  नए कानून की जानकारी के लिए प्रदर्शनी

छात्र-छात्राओं ने किया अवलोकन

अंबिकापुर, 8 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नए कानून की जानकारी के लिए स्थानीय कला केंद्र मैदान में प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें आज स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को आमंत्रित करके पूरे प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया एवं उन्हें नए एवं पुराने क़ानून के बारे में बताया गया, साथ ही वर्तमान डिजिटल युग में नए क़ानून की आवश्यकता एवं न्याय के हित में क़ानून की महत्ता को उप निरीक्षक अभय तिवारी द्वारा समझाया गया तथा विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, साइबर अपराध, यातायात नियम एवं नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दिया गया। इस दौरान करीब 100 विद्यार्थियों के साथ शिक्षिका भावना सिंह, श्वेता सिंह, राकेश राय उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट