सरगुजा

एग्रीस्टैक के लिए 5 से 8 तक समितियों में लगेगा विशेष शिविर
04-Dec-2025 9:35 PM
एग्रीस्टैक के लिए 5 से 8 तक समितियों में लगेगा विशेष शिविर

अम्बिकापुर, 4 दिसंबर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सरगुजा जिले में एग्रीस्टैक में पंजीकृत किसानों के खसरा विवरण में बड़ी संख्या में आवेदन लंबित पाए गए हैं। जिले में वर्तमान में कुल 45,187 खसरे हेतु लंबित हैं। जिलेवार एवं तहसीलवार लंबित खसरों का विस्तृत ब्यौरा प्रशासन द्वारा जारी किया गया है।

कलेक्टर विलास भोसकर ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों, समितियों, सीएससी सेंटरों, पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 5 से 8 दिसंबर तक प्रत्येक समिति स्तर पर विशेष शिविर/कैम्प आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में किसानों के लंबित खसरों की शत-प्रतिशत ऑनलाइन प्रविष्टि कर पूर्ण कराना अनिवार्य होगा।

जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में चार दिवसीय शिविर आयोजित होगा।

जिसमें किसानों को अधिक से अधिक संख्या में शिविरों तक पहुँचकर अपना एग्रीस्टैक रकबा संशोधन करा सकते हैं। प्रत्येक शिविर में संबंधित पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य होगी। सीएससी एवं समितियों के सहयोग से ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य त्वरित गति से किया जाएगा।

तहसीलवार लंबित खसरा संख्या में लखनपुर 9635,उदयपुर 2540,मैनपाठ 7435,दरिमा 3237,धौरपुर 9293,सीतापुर 5772,अम्बिकापुर 2820 और बतौली 4455 कुल 45,187 खसरा लंबित है जिसे चार दिवसीय शिविर के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्ट किए जाएंगे।

कलेक्टर भोसकर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिविर की अवधि में कार्य को हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि आगामी कार्रवाई में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।


अन्य पोस्ट