सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 दिसंबर। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे एवं राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड केस में अपराध दर्ज करने को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, ईडी और ईओडब्लू का सामूहिक पुतला दहन किया।
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध इस कारवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश स्तर पर पुतला दहन का कार्यक्रम रखा था। इसी के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा पुतला दहन किया गया। नेशनल हेराल्ड केस के मामले में जांच के बाद सीबीआई ने पूर्व में ही केस बंद कर दिया था। इसके बाद सरकार ने यह मामला ईडी को सौंप दिया था। जांच के नाम पर इस मामले को लंबे समय तक लटकाने के बाद कुछ माह पूर्व ईडी ने इस मामले में दिल्ली की राईज एवेन्यू स्थित ईडी कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था। किंतु इस मामले में कोर्ट की कारवाई से मामला उल्टा पडऩे की संभावना पर ईडी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज करवा दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि यह कारवाई राजनैतिक दुर्भावनावश की गई है। केन्द्र की भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का उपयोग अपने अनुचर के रुप में करकर विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के उद्देश्य से कर रही है। नेशनल हेराल्ड केस कोई मामला नहीं है। कांग्रेस ने स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े इस अखबार को आर्थिक संकट से निकाला है। अदानी अंबानी के लाखों करोड़ के कर्जो को माफ करने वाले के लिये कांग्रेस को घेर रहे हैं। सच्चाई यह है कि वोट चोरी, एसआईआर, महंगाई बेरोजगारी जैसे मामलो से ध्यान बंटाने के लिये सरकार उस परिवार को लक्ष्य कर रही है जिसने देशसेवा के लिये अपने प्राणों की आहूति दी है।
कांग्रे्रेस जिलाध्यक्ष ने आज हुए पुतला दहन कार्यक्रम की जवाबदेही एनएसयूआई को सौंपी थी। सफल कार्यक्रम के लिये उन्होंने एसएसयूआई अध्यक्ष आशीष जायसवाल सहित उनकी टीम को बधाई दिया है। इस दौरान पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, हेमंत सिन्हा, ए पी सांडिल्य, इन्द्रजीत धंजल, संजय सिंह, अनूप मेहता, गुरुप्रीत सिद्धू, आदि उपस्थित थे।


