सरगुजा

आईटीआई अंबिकापुर में एनएसएस ने मनाया एड्स दिवस, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
01-Dec-2025 10:35 PM
आईटीआई अंबिकापुर में एनएसएस ने मनाया एड्स दिवस, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर के लिए आईटीआई को प्रशस्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,1 दिसंबर। आईटीआई अंबिकापुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जागरूकता आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं ने एड्स से संबंधित भ्रांतियों, रोकथाम एवं रक्तदान के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

मुख्य वक्ता डॉ. शारदा भगत ने एड्स संक्रमण, लक्षण और बचाव उपायों पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान को जीवन रक्षक कर्तव्य बताया।

वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति समाज के सच्चे सेवी हैं।

कार्यक्रम में रेडक्रास के पूर्व चेयरमेन करताराम गुप्ता ने युवाओं को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए संक्षिप्त उद्बोधन दिया।

इसी क्रम में रेडक्रास सदस्य आर्यन गुप्ता एवं पॉलिटेक्निक के एन एस एस अधिकारी अमित बघेल ने एन एस एस को व्यक्तित्व विकास और जनसेवा का महत्वपूर्ण मंच बताया।

आईटीआई अंबिकापुर को मिला प्रशस्ति पत्र

एड्स दिवस कार्यक्रम के दौरान रेडक्रास एवं मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर द्वारा आईटीआई अंबिकापुर को प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

संस्था को यह सम्मान निरंतर सामाजिक सेवा और जनहित कार्यों में सक्रिय योगदान के लिए दिया गया। समापन सत्र में संस्था के प्राचार्य सी.एस. पैकरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान को समाजिक उत्तरदायित्व का सर्वोत्तम रूप बताया।

इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी शब्बीर आलम, राजपति मेहता, प्रियंका पटेल, गुनीता राणा, स्नेहलता मिश्रा, अमित ठाकुर, राजेंद्र, राजेश सोनी सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट