सरगुजा

शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था
29-Nov-2025 10:49 PM
शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,29 नवम्बर। जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठण्ड से आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार नगर प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। गांधी चौक, बस स्टैंड, जिला अस्पताल परिसर एवं लरंग साय चौक पर अलाव जलाकर लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप ने बताया कि निरंतर गिरते तापमान को देखते हुए जनसुविधा के लिए यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से शुरू की गई है। सुबह और देर शाम इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग अलाव का लाभ उठा रहे हैं। अलाव की नियमित निगरानी और आवश्यकतानुसार लकड़ी की आपूर्ति के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए अलाव का उपयोग करें और आवश्यकता पडऩे पर अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी जरूरत अनुसार अलाव की व्यवस्था की जाएगी।


अन्य पोस्ट